अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा केन्द्र सरकार का बजट: तोमर

भोपाल, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया।

श्री तोमर ने कहा कि यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगा। इस बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।

ऊर्जा मंत्री ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट देश को सशक्त बनाएगा। यह बजट किसान, गरीब और मध्यम वर्ग के लिए है और उनके हितों की रक्षा करेगा। यह बजट औद्योगिक क्रांति लाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय में दी गयी इन्कम टैक्स की छूट का स्वागत किया है। जीवन रक्षक दवाइयां सस्ती करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

 

Next Post

सर्वोत्तम आचरण बने जिला सहकारी बैंक की पहचान: सारंग

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सर्वोत्तम आचरण जिला सहकारी बैंक की पहचान बने। उसके अच्छे कार्यों की मार्केटिंग की जाये। हर बैंक के कर्मचारियों […]

You May Like

मनोरंजन