बेकाबू कार ने बुलेट सवार युवकों को कुचला

जबलपुर: संजीवनी नगर  थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने बुलेट सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।  पुलिस के मुताबिक अभिजीत सरकार 30 वर्ष निवासी लालबाबा मंदिर के पास संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है।

बीती रात में अपने दोस्त विश्वनाथ चौधरी उर्फ संजू निवासी लालबाबा मंदिर धनवंतरीनगर के साथ अपनी बुलेट मोटर सायकल से जा रहा था, रात लगभग 10 बजे मडफ़ैया रोड पहुॅचे तभी सामने से आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 0780 का  चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये सामने से बुलेट मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससेदोनों को चोटें आ गई। कार चालक मौके से कार छोडक़र भाग गया।

Next Post

एसीएस सुलेमान सहित अन्य को हाईकोर्ट से राहत

Tue Mar 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल गैस त्रासदी में अवमानना संबंधित आदेश हुआ रिकॉल जबलपुर: भोपाल गैस त्रासदी मामले से संबंधी अवमानना याचिका में हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान सहित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के अमर कुमार […]

You May Like