जबलपुर: संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने बुलेट सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अभिजीत सरकार 30 वर्ष निवासी लालबाबा मंदिर के पास संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है।
बीती रात में अपने दोस्त विश्वनाथ चौधरी उर्फ संजू निवासी लालबाबा मंदिर धनवंतरीनगर के साथ अपनी बुलेट मोटर सायकल से जा रहा था, रात लगभग 10 बजे मडफ़ैया रोड पहुॅचे तभी सामने से आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 0780 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये सामने से बुलेट मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससेदोनों को चोटें आ गई। कार चालक मौके से कार छोडक़र भाग गया।