प्रोडक्शन वारंट पर हुई गिरफ्तारी
जबलपुर: लंबे समय से जेल में सजा काट रहे हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक को एक बार फिर ओमती पुलिस जेल से उठाकर ले आयी। दरअसल ओमती थाने में दर्ज अपराध में प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस ने जेल पहुंचकर उसे हिरासत में लिया,इसके बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद दिनभर उससे लंबी पूछताछ चली। पुलिस उसे थाने भी ले गई जहां केस संबंधित जानकारियों को जुटाने के साथ उसकी प्रकरण में गिरफ्तारी दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस उसे पुन: कोर्ट ले गई और फिर जेल दाखिल करा दिया। कोर्ट में पेश करने के दौरान और जेल में दाखिल करने के पहले रज्जाक का पुलिस ने विक्टोरिया में मुलाहजा भी कराया।
जेल से लेकर थाने में हुई पूछताछ
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बताया कि अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 249/24 में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान रज्जाक से पूछताछ हुई। जेल से लेकर थाने में उससे पूछताछ की गई है जिसमें पुलिस को नई जानकारियां भी हासिल हुई हैं। पूछताछ के बाद उसे पुन: जेल दाखिल करा दिया गया है।
दर्ज है कई मामले
विदित हो कि रज्जाक पहलवान पर ओमती में षडयंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज, धोखाधड़ी, समेत अन्य धारओं के तहत अपराध दर्ज है। जबकि इन अपराधों में कई आरोपी अब भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी पर ईनाम भी घोषित है।