श्रमिको एवं उनके परिवारों को दिलाएं आयुष्मान योजना का लाभ
सिंगरौली : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके जैन ने देवसर, चितरंगी व बैढ़न ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को फरमान जारी करते हुये कहा है कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल बीओसीडब्ल्यू के पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवारों के सदस्यों को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान करने के लिए भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं आयुष्मान भारत निरामयम के मध्य 8 मार्च 2022 को किया जा चुका है। जिसके तहत सभी श्रमिको व उनके परिवारों को लाभ दिलाएं।
सीएमएचओ ने आगे पत्र में कहा है कि अनुक्रम में आयुष्मान योजनान्तर्गत भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एमपी बीओसीडब्ल्यू पंजीकृत समस्त श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों के शत प्रतिशत अयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। अयुष्मान कार्ड निमार्ण के लिए जिले का कुल लक्ष्य लगभग 419642 है। जिसमें से 55.17 प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है एवं 44.83 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना शेष है। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति असंतोषजनक है। शेष पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए जिला, ब्लाक, पंचायत स्तर पर अभियान का कियान्वयन 4 नवम्बर सोमवार से 11 नवम्बर 2024 सोमवार तक किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए बीआईएस आयुष्मान पोर्टल एवं आयुष्मान एप्प पर नाम से डेडीकेट श्रेणी भी उपलब्ध कराई गई है। उपरोक्तानुसार शेष पंजीकृत श्रमिकों प्राथमिकता से एवं उनके परिवार के सदस्यों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए अभियान के सफल कियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं प्रदान की गई ग्राम वार सूची के अनुसार कार्ययोजना बना कर शत-प्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड निर्मित कराये। अभियान अवधि में बनाये गये आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्या शिक्षा विभाग म.प्र. शासन की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।