प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण
ऑफिस में ली अधिकारियों और कॉन्ट्रेक्टर्स की बैठक

इंदौर: शुक्रवार को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने इंदौर मेट्रो प्रयोरिटी कॉरीडोर के तहत सुपर कोरिडोर-02 से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन स्म्ेर) तक 11 स्टेशन एवं गांधीनगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर प्रगति समीक्षा बैठक सी और स्थलीय निरीक्षण किया.प्रबंध संचालक द्वारा गांधीनगर डिपो से स्थल निरीक्षण की शुरुआत करते हुए डिपो मे चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही सुपर कॉरीडोर 02 से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन स्म्ेर) तक निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया जिसमे एंट्री-एक्सिट, सिस्टम रूम्स इत्यादि की प्रगति संबंधी कार्यों की जानकारी ली.

प्रबंध संचालक द्वारा प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कॉन्ट्रेक्टर्स को आपसी सामंजस्य से तय समय में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. प्रबंध संचालक की समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण शोभित टंडन निदेशक सिस्टम, अजय गुप्ता निदेशक प्रोजेक्ट्स, रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक सिविल एलेवेटड, अजय कुमार महाप्रबंधक सिविल अन्डरग्राउन्ड, के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रबंध संचालक द्वारा मेट्रो कार्यालय में सम्पूर्ण प्रयोरिटी कॉरीडोर के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं सिविल तथा सिस्टम के कार्यों को समन्वय बैठाकर समानांतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.

फुटओवर ब्रिज का काम भी देखा
प्रबंध संचालक द्वारा एमआर-10 तथा खजराना चौराहा पर बन रहे रिसिविंग सब-स्टेशन की प्रगति को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं निर्धारित समय मे पूर्ण करने के निर्देश दिए. प्रबंध संचालक द्वारा आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के तहत फुट ओवर ब्रिज के जरिए आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन एवं बस स्टेण्ड को जोड़ने वाले कार्य का भी निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए

Next Post

सड़क पर खड़े करते हैं वाहन, यातायात होता है बाधित

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला सियागंज मार्ग का, व्यापारी भी दुकान के बाहर रखते हैं सामान इंदौर: एक तरफ नगर निगम की फुटपाथ को कब्जा मुक्त करवा रहा है वहीं यातायात विभाग भी सड़कों पर कब्जा जमाए वाहनों पर चालानी कार्रवाई […]

You May Like