राउरकेला, (वार्ता) श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने शुक्रवार को पेनल्टी शूटआउट में तमिलनाडु ड्रैगन्स को 2 (6) – (5) 2 से हराकर हीरो हॉकी इंडिया लीग 2024-25 के फाइनल में जगह बना ली हैं।
आज यहां राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की और तमिलनाडु को पेनल्टी शूटआउट के लिए मजबूर होना पड़ा। श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स के लिए प्रदीप सिंह संधू ने (30वें ) मिनट और सैम लेन ने (53वें) मिनट में गोल किए। वहीं तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए नाथन एफ़्रॉम्स ने (18वें) मिनट और सेल्वम कार्ति ने (32वें) मिनट में गोल दागे। मैच बराबरी पर रहने के पेनल्टी शूटआउट शुरु हुआ।
टाइगर्स और ड्रैगन्स दोनों ने अपने पहले चार प्रयासों में से दो-दो प्रयास गंवाए। डॉकियर के प्रयास चूकने के बाद, एफ्राम्स को अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का मौका मिला, लेकिन उनका शॉट पोस्ट से दूर चला गया।
शूटआउट में मोरिट्ज, गोवर्स और एफ्राम्स ने ड्रैगन्स के लिए गोल किए, जबकि सुखजीत सिंह, सीन फाइंडले, फ्लोरेंट वैन ऑबेल और अभिषेक ने टाइगर्स के लिए गोल किए। उत्तम सिंह अपने प्रयास में चूक गए और टाइगर्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।