कालुराम परमार
आलोट। जनपद आलोट के सहायक लेखा अधिकारी (मनरेगा) मनीष ललावत को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यु की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ललावत ने सरपंच से नंदन फलोद्यान योजना के दो लाख रूपए का बिल भुगतान के एवज में कमिशन के रूप में रिश्वत की मांग की थी।
आलोट जनपद पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा मनीष लालावत को डीओडब्ल्यु की टीम ने ग्राम लोनी जनपद पचायत आलोट के सरंपच सत्यनारायण बोड़ाना से नंदन फलोद्यान योजना के दो लाख रुपये के बिल को भुगतान किए जाने के लिए 8 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। कमिशन के रूपए में 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ईओडब्ल्यु की टीम ने डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में की कार्रवाई की। टीम में डीएसपी अजय कैथवास, निरीक्षक रीमा यादव, निरीक्षक अनिल शुक्ला, एसआई अर्जुन मालवीय , एएसआई अशोक राव , प्रधान आरक्षक मोहन पाल , संतोष शर्मा , मनोज , गौरव जोशी, विशाल बादल, चंद्रशेखर शामिल थे।