लाल पट्टेवाले के साथ नए कलेक्टर डीपीसी के दफ्तर में अचानक पहुंचे

नवभारत न्यूज

खंडवा। नए कलेक्टर ऋषव गुप्ता का वर्किंग स्टाइल सबको जानना जरूरी है। वे कहीं भी, कभी भी पहुंच जाते हैं। ड्यूटी के घंटे जिले में काम करने कर्मियों और अधिकारियों को भूल जाने चाहिए। चार्ज लेने पहुंचे तो कलेक्ट्रेट के बाजू में जिला शिक्षा केंद्र सर्व शिक्षा अभियान जिला खंडवा का दफ्तर देख लिया। वे लाल पट्टे वाले सहयोगी को लेकर अंदर घुस गए।

अफसर ने कलेक्टर को तो नहीं, लाल पट्टाधारी को पहचान लिया। सीढ़ीयां चढ़ते ही कलेक्टर ने खामियां गिनानी शुरू कर दीं। पूरा स्टाफ भी नए कलेक्टर को देखने पहुंच गया। बाद में सब अपनी कुर्सियों पर जाकर बैठ गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवता के संबंध में डीपीसी पीएस सोलंकी एवं सहायक परियोजना समन्वयक अकादमिक संजीव खरे की क्लास ली। निरीक्षण के दौरान वित्त शाखा से हरजीत सिंह साहनी एवं सहायक परियोजना समन्वयक रश्मि चौरे एवं स्टाफ भी उपस्थित थे।

Next Post

छात्रावास के नौनिहाल खुद के पैसे से खरीद रहे तेल, साबुन, टूथपेस्ट

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० शासकीय आदिवासी जूनियर छात्रावास सेमरिया का हाल, छात्रावासी बच्चों का हक डकार रहे अधीक्षक नवभारत न्यूज सीधी 31 जनवरी। जिले के आदिवासी विकास विभाग के जूनियर छात्रावास में रहने वाले नौनिहालों को खुद के पैसे से […]

You May Like

मनोरंजन