खरगे-राहुल ने गांधी स्मृति पर बापू को पुष्पांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

श्री खरगे तथा श्री गांधी ने शहीद दिवस पर गांधी स्मृति, तीस जनवरी मार्ग पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। बापू की इसी स्थान पर गोली मारकर हत्या की गई थी।

 

उन्होंने कहा कि बापू ने देश को सत्य और अहिंसा के मार्ग की महत्ता समझाई। उनका दिखाया मार्ग ही देश को आगे लेकर जाएगा। उनके विचार और सिद्धांत हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम देश में न्याय को स्थापित करेंगे।

Next Post

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक

Thu Jan 30 , 2025
गाले 30 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया। उस्मान ख्वाजा ने आज प्रभात जयसूर्या के ओवर की पहली ही गेंद पर एक रन बनाकर 290 गेंदों में अपना दोहरा […]

You May Like