देश में काला धन तो नही आया, लेकिन भाजपा के खाते में 500 करोड़ जरुर आए

कांग्रेस की नामांकन रैली में बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी

 

खरगोन। ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, सबका साथ सबका विकास, अबकी बार रोजगार, देश मेरा परिवार जैसे नारों पर देश की जनता ने भरोसा किया, लेकिन इन्होंने महंगाई, बेरोजगारी के सिवाए क्या दिया। पिछले दो चुनाव जितने वालो यह नारे जुमला साबित हुए है। देश में काला धन स्विटजरलैंड से नहीं आया। एसबीआई की लिस्ट से पता चला काला धन भाजपा के खाते में निकला है। यह आरोप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को शहर में हुई नामांकन रैली के दौरान केंद्र सरकार पर लगाते हुए पीएम सहित केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पटवारी ने कहा कहा इलेक्टोरल बॉंड की लिस्ट आई तो 500 करोड़ रुपए भाजपा बता ही नहीं पाई कि उनके खाते में कहां से आए। अच्छे दिन केवल भाजपा के आए। उन्होंने कहा हमारे ऑफिस के सामने कोई फेंक गया था, हमने उठा लिए और कैश करा लिए। उन्होंने कहा न तो पूर्व सांसद कभी किसी गांव में गया न ही वर्तमान सांसद, फिर आप उसे वोट क्यों दोगे? खरते जैसा ईमानदार व्यक्तित्व का चेहरा आपके लिए नौकरी छोड़कर आपकी आवाज बनने जा रहा है, इसकी आवाज को आप मजबुत करें, मैं भरोसा देता हूं कि आप इसे 21 दिन दोगे तो यह आपकी अगले 5 साल दिहाड़ी करेगा।

सभा में कांग्रेस के राज्य सभा सांसद और जाने.माने वकील विवेक तन्खा ने कांग्रेस को अफगानी घोड़ा बताते हुए कहा कि कांग्रेस तेज गति से चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति चल रही है, इसका अंत आपके कांग्रेस के पक्ष में मतदान से हो सकता है, पहले चरण के मतदान से इसकी शुरुआत हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा 400 पार की बात कर रही है, इनके नेता 400 सीट जीतकर संविधान बदलने की बातें करते है, जबकि हकीकत यह है कि देश में विपक्ष की सरकार बनने जा रही है। प्रत्याशी खरते ने आदिवासी बोली में आदिवासी गीत सुनाकर अपने लिए वोट मांगे। सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, बाला बच्चन, रवि जोशी, झूमा सोलंकी, विजयलक्ष्मी साधौ, केदार डावर आदि ने भी संबोधित किया। सभा के बाद शहर में रैली की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन तय समय से अधिक समय तक सभा चलने से रैली को स्थगित कर दिया गया। रैली के लिए बैलगाड़ी को सजाया गया था, खुली जीप की भी व्यवस्था की गई थी।

Next Post

मंदिर जितने प्रभावशाली होंगे समाज भी उतना सशक्त होगा : पचौरी

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र मंदिर निर्माण विषय पर व्याख्यान आयोजित* ग्वालियर /राष्ट्रोत्थान न्यास द्वारा विवेकानंद सभागार, नई सड़क पर आज राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र मंदिर निर्माण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता […]

You May Like

मनोरंजन