पर्यटन क्विज 2024 उत्साह से आयोजित

ग्वालियर: ‘जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आईआईटीटीएम में जिला स्तर पर पर्यटन क्विज 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 125 विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था, जिसमें 89 विद्यालयों के 267 छात्रों ने भाग लिया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत विवेक कुमार ने कार्यक्रम में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आयोजकों के कार्य की सराहना की। शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एवं जिला पंचायत से परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी अनुपम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अनुपम शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार का स्वागत किया।

इस प्रतियोगिता के दो चरण थे। सुबह 8 से 10 बजे के बीच में पंजीयन किया गया। जिला स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे के मध्य हुआ, जिसमें 89 टीमों ने भाग लिया। दोपहर 12 से 2:30 बजे तक लिखित परीक्षा का मूल्यांकन किया गया। इस लिखित परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रथम छह टीम मल्टीमीडिया क्विज में शामिल हुई। यह मल्टीमीडिया क्विज दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई।

मल्टीमीडिया क्विज में कुल 10 राउंड हुए

मल्टीमीडिया क्विज में विभिन्न राउंड शामिल थे, जिनमें कुल 10 राउंड हुए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सस्किए हायर सेकेंडरी स्कूल पागन वी सी की टीम रही, जिसमें अभय कुशवाहा, अर्जुन सिंह तोमर, और हर्षित गुप्ता ने 310 अंकों के साथ विजय प्राप्त की। दूसरे स्थान पर सैन्ट पॉल स्कूल से प्रियदर्शनी, वंशिका दीक्षित, और काव्यांश राय 295 अंकों के साथ रहे। तीसरे स्थान पर दीप्ति, मुस्कान, और राजवीर सिंह मॉडल स्कूल मोरार से 195 अंकों के साथ रहे। प्रथम तीन विजेता टीमों के प्रतिभागियों को जिले के मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिका के साथ प्रदेश के पर्यटन स्थल पर दो रात्रि और तीन दिन का उपहार पैकेज प्रदान किया गया। प्रथम तीन उपविजेता टीमों के प्रतिभागियों को जिले के निकटतम पर्यटन स्थल पर एक रात्रि और दो दिन का उपहार पैकेज प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Next Post

भोपाल होकर जाएगी देश की पहली वंदेभारत स्लीपर 

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – नई ट्रेन जल्द शुरू होने की संभावना. नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 27 जुलाई. बरेली से मुंबई जाने वाली देश की पहली नई वंदेभारत स्लीपर ट्रेन ग्वालियर भोपाल होकर जाएगी. इनके कोच तैयार हो चुके हैं. हाल ही […]

You May Like