कई अन्य स्थानों से उड़ा दोपहिया वाहन
भोपाल, 29 जनवरी. राजधानी में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. शाहजहांनाबाद स्थित एक मस्जिद के सामने और कोहेफिजा स्थित शादी गार्डन के सामने खड़ी मोटर सायकिलें चोरी चली गई. कई अन्य स्थानों से भी दोपहिया वाहन चोरी हुए हैं. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार ब्रम्हा मेहतर (36) नवग्रह मंदिर के पास कमला नगर में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं. मंगलवार की शाम को वह अपने भाई को देखने के लिए भोपाल केयर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक ताजुल मसाजिद के सामने खड़ी की और अस्पताल के भीतर चले गए. करीब एक घंटे बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. इधर अशोक गार्डन में रहने वाले बृजलाल साहू (53) दुकान चलाते हैं. पिछले दिनों वह लालघाटी स्थित ग्रीन वैली शादी गार्डन में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक गार्ड की पार्किंग में खड़ी की और अंदर चले गए. करीब एक घंटे बाद वापस लौटी तो पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी हो चुकी थी. इधर पिपलानी थानांतर्गत मछली मार्केट में दुकान के सामने खड़ी अमन समुद्रे की बाइक चोरी हो गई. इसी प्रकार देहात के सूखी सेवनिया थानांतर्गत ग्राम बालमपुर रोड से राज मीना और बैरसिया स्थित ईदगाह के पास से भानुप्रकाश लोधी की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
0000000000
ठेकेदार की कार को युवक ने मारी टक्कर
भोपाल, 29 जनवरी. शाहजहांनाबाद इलाके में एक तेज रफ्तार कार चालक ने ठेकेदार की कार को टक्कर मार दी. भागने के चक्कर में उसने अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी थी. पुलिस के मुताबिक जमील उर रहमान (46) करोंद, निशातपुरा में रहते हैं और ठेकेदारी करते हैं. सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे वह लालघाटी स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से अपने घर लौट रहे थे. आदर्श अस्पताल के पास एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. भागने के चक्कर में चालक ने दूसरे लोगों के वाहनों को भी टक्कर मारी. लोगों ने जब पीछा किया तो वह भोपाल चौराहे पर पकड़ा गया. उस वक्त युवक नशे की हालत में लग रहा था, इसलिए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है.