परिसर को साफ स्वच्छ रखने, सफाई व्यवस्था पर रखे विशेष निगरानी: शर्मा

नगर निगम आयुक्त ने किया प्रधानमंत्री आवास गनियारी का दौरा

सिंगरौली :नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा आज प्रात: प्रधानमंत्री आवास गनियारी दौरा कर आवास परिसर के साफ -सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
निगमायुक्त ने परिसर की साफ -सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने के पश्चात संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि परिसर को साफ स्वच्छ रखने के लिए साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष निगरानी बनाऐ रखे। उन्होंने कहा कि परिसर में निवासरत परिवारों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित करें।

साथ ही यह सुनिश्चित कराये की घरो से निकलनेे वाला सूखा एवं गीला कचरा निगम के कचरा वाहनो में ही डाले। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के द्वारा नाले की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ करने के भी निर्देश दिये गये। निगमायुक्त ने कहा कि निगम के कचरा वाहन समय पर कालोनियों में पहुचकर कचरा का उठाव करें। इस पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अब काफी कम समय बचा है। इसलिए जारूरी है कि सर्वेक्षण में निर्धारित पैरामीटरो पर शत प्रतिशत कार्य किया जाये। तथा इन कार्यो में नगरीय क्षेत्र में निवासरत जनता से भी सहयोग प्राप्त करें। इस दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी सहित अन्य मौजूद रहे

Next Post

रेत माफियाओं का गढ़ बना बलियरी, पुलिस का मिला संरक्षण

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रेत कारोबार की फोटो खींचने पर ट्रेक्टर चढ़ाने की धमकी, बिना नंबर ट्रैक्टर से हो रहा रेत का अवैध कारोबार सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रिहंद नदी से रेत खनन में प्रतिबंध के बाद भी अवैध कारोबार […]

You May Like

मनोरंजन