राजकोट (वार्ता) बेन डकेट (51) और लियम लिविंगस्टन (43) की साहसिक पारियों के बाद जेमी ओवर्टन (तीन विकेट), ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने मंगलवार को तीसरे टी-20 मैच में भारत को 26 रनों से हरा दिया हैं। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में खुद को बनाये रखा है।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 16 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (तीन) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। चौथे ओवर में ब्राइडन कार्स ने अभिषेक शर्मा (25) को आउटकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव (14) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद भारत के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। आठवें ओवर में तिलक वर्मा (18) और उसके बाद 13वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (छह) रन बनाकर आउट हुये। 18वें ओवर में अक्षर पटेल (15) के रूप में भारत का छठा विकेट गिरा।19वें ओवर में की पहली गेंदबाज जेमी ओवर्टन ने हार्दिक पंड्या को आउटकर भारत की मैच जीतने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाते हुये (40) रनों की पारी खेली। 19वें ओवर में मोहम्मद शमी (छह) जेमी ओवर्टन को तीसरा शिकार बने। इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी और 26 रनों से मुकाबला हार गई।
इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवर्टन ने तीन विकेट लिये। जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स को दो-दो विकेट मिले। मार्क वुड और आदिल रशीद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर इंग्लैंड़ को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (पांच) का विकेट गवां दिया। सॉल्ट को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान जॉस बटलर ने बेन डकेट के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने बटलर (24) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अक्षर पटेल ने बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। डकेट ने 28 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (51) रन बनाये।13वें ओवर में रवि बिश्नोई ने हैरी ब्रूक (आठ) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। ऐसे संकट के समय में बल्लेबाजी करने आये लियम लिविंगस्टन ने मोर्चा संभाला। लेकिन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे उनके साथ कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। लियम लिविंगस्ट ने 24 गेंदों में पांच छक्के एक चौका लगाते हुए (43) रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 171रन का स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से वरूण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिये। हार्दिक पंड्या को दो विकेट मिले। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।