सिनर ने ज्वेरेव को सांत्वना देकर खेल भावना का किया प्रदर्शन

मेलबर्न, (वार्ता) ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के बाद जैनिक सिनर की खेल भावना का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है।

रविवार को यहां फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ जीत के बाद सिनर को ज्वेरेव के कंधों पर हाथ रख कर उन्हे सांत्वना दी। मैच के बाद एक इंटरव्यू में उन्होने कहा “ वह उन संघर्षों को समझते हैं जिनका सामना ज्वेरेव ने अपनी ग्रैंड स्लैम यात्रा में किया था। हम देख सकते हैं, वह भावुक था और उसने नकारात्मक तरीके से बात की। मैंने उसका हौसला बनाए रखने की कोशिश की क्योंकि दिन के अंत में हम सहकर्मी हैं।”

22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा “ ईमानदारी से कहूं तो मैं हर खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं। मैंने उससे कहा, विश्वास रखो, काम करते रहो। तुम्हारा समय आने वाला है।”

सिनर ने ज्वेरेव की अपार क्षमता और भविष्य की सफलता की संभावनाओं पर भी अपना विश्वास व्यक्त किया। सिनर ने कहा, “ उनके पास कई कोर्ट पर शानदार मौके हैं। मैं जानता हूं कि उनके पास बहुत सारे मौके हैं और मुझे लगता है कि कोई भी अन्य खिलाड़ी उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम का हकदार नहीं होगा। मैं उन्हें केवल शुभकामनाएं देता हूं।”

Next Post

ओडिशा वॉरियर्स ने महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीता

Mon Jan 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रांची, (वार्ता) ओडिशा वॉरियर्स ने आज यहां महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को फाइनल में 2-1 से हराकर खिताब पर पहली बार कब्जा जमाया। रांची के मरांग गोमको जयपाल सिंह मुंडा […]

You May Like

मनोरंजन