महाकुंभ में आयुर्वेद से हो रहा है उपचार

नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं तक अपनी चिकित्सा सेवाएं पहुँचाने के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पूरी तरह से जुटा हुआ है।

संस्थान ने मंगलवार को यहां बताया कि संस्थान ने पहले तीन दिनों के दौरान हज़ारों की संख्या मे मरीजों का उपचार किया है और यह निरंतर लगातार जारी है। संस्थान के मंडप में आने वाले मरीजों में ज्वर, शूल, संधि शूल, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दौर्बलय, मानसिक विकार, वमन और गैस जैसे कई बीमारियों से ग्रसित लोग लगातार आ रहे है। संस्थान की दिल्ली से आई सात सदस्य चिकित्सकों की टीम प्रतिदिन 24 घंटे मरीजों की सेवा मे तत्पर है। देशभर के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुँच रहे है और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ ले रहे है। मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान को देखते ही अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने पुख्ता इंतज़ाम किये है। श्रद्धालुओं और मेले मे अपनी सेवाएं दे रहे लोगों को निशुल्क आयु रक्षा किट का वितरण किया जा रहा है।

संस्थान की निदेशक (प्रभारी) डा (प्रो) सुजात कदम ने टीम का उत्साह वर्धन करते हुए कहा , “ये हमारा सौभाग्य है की हमे इस पावन अवसर पर हमें सेवा करने का अवसर मिला है।”

मेले मे मौजूद अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के एमएस डाॅ आनंद रमन ने श्रृद्धालुओं से अपील करते हुए मास्क लगाने और स्वच्छ जल और स्वच्छ भोजन करने का अनुरोध किया है।

Next Post

यमुना में छोड़े जा रहे पानी में अमोनिया का स्तर सामान्य से छह गुना ज्यादा : आतिशी

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के लिए यमुना में छोड़े जा रहे अमोनिया युक्त जहरीले पानी को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग […]

You May Like

मनोरंजन