नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के लिए यमुना में छोड़े जा रहे अमोनिया युक्त जहरीले पानी को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
सुश्री आतिशी ने आज लिखे पत्र में कहा है कि चुनाव आयोग हस्तक्षेप करते हुए हरियाणा सरकार को निर्देश दे कि वह या तो अमोनिया मुक्त शुद्ध पानी दिल्ली के लिए छोड़े या फिर अमोनिया के स्तर को कम करने के लिए अतिरिक्त पानी दे। वर्तमान में हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के लिए यमुना में छोड़े जा रहे पानी में अमोनिया का स्तर सामान्य से छह गुना ज्यादा है, जो व्यक्ति के लिए बेहद जहरीला है। इस पानी को साफ करके दिल्ली के लोगों को आपूर्ति करना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा से पानी में अमोनिया की ज़हरीली मात्रा के कारण दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स को पानी ठीक से साफ करने में मुश्किल हो रही है। इसके चलते दिल्ली में पानी की आपूर्ति में 15 से 20 फीसद की कमी आई है, यानी लगभग 34 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तात्काल हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि या तो हरियाणा से दिल्ली में सिर्फ अमोनिया रहित शुद्ध पानी छोड़ा जाए, या फिर अतिरिक्त शुद्ध कच्चा पानी छोड़ा जाए ताकि अमोनिया के स्तर को कम किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर कहा, “हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाली यमुना नदी के पानी में अमोनिया का स्तर सामान्य से 06 गुना अधिक है। यह स्तर इंसान के शरीर के लिए बेहद जहरीला है। इस पानी को शुद्ध करके दिल्ली के लोगों को आपूर्ति करना संभव नहीं है, क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। मैंने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, और उनसे अनुरोध किया है कि वे इस जहरीले पानी को दिल्ली में आने से रोकने के लिए हस्तक्षेप करें।”
उल्लेखनीय है कि इस मामले में सुश्री आतिशी ने कल भी चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था।