जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर के स्थानांतरण पर रोक

जबलपुर: हाईकोर्ट के जस्टिस डीडी बंसल की एकलपीठ ने जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर के स्थानांतरण आदेश के क्रियान्वयन पर आगामी सुनवाई तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही जिला सहकारी बैंक जबलपुर के महप्रबंधक, प्रशासक और क्लर्क प्रहलाद दाहिया को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये है।

याचिकाकर्ता जबलपुर निवासी जागेश्वर अवस्थी की ओर से अधिवक्ता सुघोष भमोरे व निशांत मिश्रा ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि बैंक प्रबंधन ने आठ अक्टूबर 2024 को याचिकाकर्ता ब्रांच मैनेजर का स्थानांतरण हेड आफिस स्टोर स्टेशनरी से गोसलपुर ब्रांच किया गया। इसके दो माह बाद दो जनवरी 2025 को पुन: नियम विरुद्ध तरीके से गोसलपुर से हेड आफिस कर दिया गया। दलील दी गई कि ब्रांच में पदस्थ क्लर्क को उसका प्रभार दे दिया गया। सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने उक्त निर्देश दिये।

Next Post

जपं में पद नही था फिर भी तकनीकी सहायक अटैच

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तकनीकी सहायक से नाराज चल रहे जिला पंचायत के सीईओ, जपं बैढ़न के कर्मचारी पर है कृपा दृष्टि सिंगरौली : जिला पंचायत सीईओ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। जिला शिक्षा केंद्र के डाटा एंट्री […]

You May Like

मनोरंजन