सीट पर रखे यात्रियों के बैग ले उड़े बदमाश
भोपाल, 25 जनवरी. श्रीधाम एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक की जेब से 56 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो गया. इसी प्रकार प्रयागराज एक्सप्रेस में एक यात्री का 30 हजार रुपए का सामान और दानापुर एक्सप्रेस में युवक का 15 हजार का सामान चोरी हो गया. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी अमन राय (20) श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अपने दोस्तों के साथ हजरत निजामुद्दीन से रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर की यात्रा कर रहा था. भोपाल रेलवे स्टेशन आने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन पैंट की जेब में रख लिया था. सीट पर लेटने के बाद अमन को नींद आ गई. रेलवे स्टेशन इटारसी पहुंचने पर नींद खुली तो जेब में रखा मोबाइल फोन गायब था. आसपास तलाश करने के बाद भी जब आईफोन नहीं मिला तो जीआरपी पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चोरी गए आईफोन की कीमत 56 हजार रुपए बताई गई है.
प्रयागराज एक्सप्रेस में 30 हजार का माल चोरी
इंदौर के राऊ में रहने वाले पंकज राजेंद्र जोशी (48) प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी कोच में प्रयागराज से इंदौर की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना पाउच बैग सीट पर सिरहाने रखा था. रेलवे स्टेशन संत हिरदाराम नगर निकलने के बाद देखा तो पाउच बैग गायब था. बैग में 24 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल फोन और पर्स रखा हुआ था. पर्स के अंदर आधार कार्ड, पेनकार्ड, डेबिट कार्ड, इयरफोन, चश्मा, चार्जर और नकदी साढ़े तीन हजार रुपये समेत करीब 30 हजार का सामान रखा हुआ था.
दानापुर एक्सप्रेस में यात्री का बैग उड़ाया
फरियादी चुन्नू सिंह डाउन पुणे दानापुर एक्सप्रेस एसी कोच में पुणे से प्रयागराज की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान वह अपना बैग सीट पर रखकर सो गए थे. ट्रेन जब इटारसी स्टेशन पर खड़ी हुई तो उनकी नींद खुली. देखा तो सीट पर रखा उनका बैग गायब है. बैग के अंदर 12 हजार रुपये कीमत के चार जोड़ी नए कपड़े, स्पोट्र्स जैकेट, ट्रैकशूट, शॉल, खाने-पीने का सामान और दवाइयां समेत करीब 15 हजार रुपए का सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.