गाय के गोबर से 01 लाख रूपये मूल्य की प्रतिदिन बन रही है सीएनजी

ग्वालियर: नगर निगम की लाल टिपारा गौशाला में स्थापित किए गए बायो कंप्रेस्ड सीएनजी प्लांट में सीएनजी बनने का कार्य प्रारंभ हो गया है । गौशाला में प्रतिदिन लगभग 1 टन सीएनजी बन रही है जिसका बाजार में मूल्य लगभग 01 लाख रूपये है। ग्वालियर कलेक्टर से अनुमति मिलते ही इस सीएनजी का उपयोग नगर निगम के वाहनों में करना प्रारंभ हो जाएगा। इससे नगर निगम को करोड़ों रुपये मूल्य के डीजल खरीदने से मुक्ति मिल जाएगी, वहीं शहर की स्वच्छता में लगे वाहन भी प्रदूषण मुक्त हो जाएंगे।

निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने बताया कि नगर निगम की आदर्श गौशाला में इंडियन ऑयल कारपोरेशन की मदद से 31 करोड़ लागत से बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट की क्षमता 100 टन प्रतिदिन गोबर से गैस बनाने की है। 100 टन गोबर से प्रतिदिन 2 टन गैस बनेगी। लेकिन सर्दियों का मौसम होने के कारण अभी पूरी क्षमता से गैस का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। लेकिन मौसम बदलते ही प्रतिदिन 2 टन बायो सीएनजी गैस बनना प्रारंभ हो जाएगी।
गेल गैस कंपनी से अनुबंध की प्रक्रिया चल रही
नगर निगम की आदर्श गौशाला में स्थापित बायो सीएनजी गैस प्लांट से उत्पादन के बाद उसकी बिक्री नगर निगम के द्वारा गेल गैस कंपनी को की जाएगी। इसके लिए नगर निगम और कंपनी के बीच अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है।नगर निगम के पास वर्तमान में स्वच्छता कार्य में लगी 80 गाडियां बायो सीएनजी गैस से संचालित होने वाली हैं। नगर निगम जल्द ही बायो सीएनजी गैस से संचालित होने वाली गाड़ियों की संख्या बढाएगा।

Next Post

कंटेनर और ट्रक मे भिड़ंत, हादसों में 3 की मौत, 3 अन्य घायल

Sat Jan 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: कोलारस थाना सीमा में आने वाले फोरलेन पर देर रात देहरदा सड़क गांव के एक कंटेनर स्पेयर पार्ट्स लेकर पूना से फरीदाबाद जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक मटर से लदा हुआ शिवपुरी से गुना की […]

You May Like

मनोरंजन