जीप और टैंकर के टकराने से आठ लोगों की मौत, पन्द्रह घायल

जयपुर, 16 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र में रविवार रात एक जीप और टैंकर के टकरा जाने से एक बच्चा एवं दो महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि पन्द्रह लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उदयपुर जिले के ओगणा के रहने वाले ये श्रमिक एक जीप में बैठकर बालोतरा जिले के नाकोडाजी में मजदूरी के लिए जा रहे थे कि रात करीब साढे आठ बजे पालनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर सामने से आ रहा टैंकर और उनकी जीप टकरा गए। मृतकों में ओगणा निवासी धनपाल (24), हेमंत (21),राकेश (25), मुकेश (25), जीप चालक सुमेरपुर निवासी कानाराम, ठेकेदार शिवगंज निवासी वरदाराम शामिल हैंं।

पुलिस ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उदयपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य को सिरोही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।

Next Post

त्योहारों की रात साइलेंसरों से गूंजी

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email त्यौहार में घूमने निकले युवा सडक़ों पर मचा रहे आतंक     जबलपुर: गणेश उत्सव में गणेश प्रतिमाओं के दर्शन का सिलसिला रविवार देर रात्रि तक चलता रहा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग गणेश प्रतिमाओं के […]

You May Like