नोमान अली का कहर, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 163 पर समेटा

मुल्तान 25 जनवरी (वार्ता) नोमान अली (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 163 के स्कोर पर समेट दिया।

आज यहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टीइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शुरुआती सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये। एक समय वेस्टइंडीज ने 38 के स्कोर पर अपने सात विकेट गवां दिये थे। हालांकि इस दौरान केवम हॉज एक छोर थामे खड़े रहे। उन्होंने गुडाकेश मोती के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 17वें ओवर में अबरार अहमद ने केवम हॉज (21) को आउट किया। गुडाकेश मोती ने (55) रनों की पारी खेली। केमार रोच (25) रन बनाकर आउट हुये। जोमेल वारिकन (36) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 41.1 ओवर में 163 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 15.1 ओवर में 41 रन देकर छह विकेट लिये। साजिद खान को दो विकेट मिले। अबरार अहमद और काशिफ अली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

Next Post

अधिकारियों का तनाव मुक्त रहना जरूरी- आशीष

Sat Jan 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्य आनंद संस्थान के सीईओ आशीष कुमार ने कहा कि जनता के बीच सीधे जाकर काम करने वाले अधिकारियों का तनाव मुक्त रहना जरूरी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय तकनीकी […]

You May Like

मनोरंजन