भोपाल, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बीना और रुठियाई स्टेशन के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 25 जनवरी को गुना तक चलेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना कार्य के चलते 25 जनवरी को एक दिन के लिए गाड़ी संख्या 61611/61612 बीना- रुठियाई मेमू ट्रेन गुना स्टेशन तक जाएगी और यहीं से बीना के लिए प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तन महुगुड़ा स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग संख्या 68 पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए तीन घंटे के ब्लॉक के कारण किया गया है। इस अवधि में यह ट्रेन गुना-रुठियाई-गुना खंड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।