धोखाधड़ी कर बैंक खाते बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर. शहर में धोखाधड़ी कर लोगों से बैंक खाता खुलवाकर कमीशन पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त संतोष कुमार और पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर की गई.

फरियादी राजेंद्र गोयल (25), जो ज़ोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दो युवकों ने उन्हें शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर उनकी बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक और खाते में रजिस्टर्ड सिम ले ली। बाद में, उनके खाते का इस्तेमाल अवैध लेनदेन में किया गया।

आरोपियों की पहचान:

गिरफ्तार आरोपियों में विशाल पिता श्यामलाल बाघोरा (निवासी राजसमंद, राजस्थान) और विक्की शर्मा पिता अशोक शर्मा (निवासी छोटा बागड़दा, इंदौर) शामिल हैं। इनके अलावा गिरोह के अन्य सदस्यों प्रदीप पिता किशनलाल वूकण (भीलवाड़ा, राजस्थान), लोकेश पिता घनश्याम लखारा (भीलवाड़ा, राजस्थान), और धीरज पिता धनराज (एयरपोर्ट रोड, इंदौर) को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई:

विजय नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 41/2025 के तहत धारा 318(4) और 61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने झूठे नाम और पते देकर न केवल फरियादी से खाते की जानकारी हासिल की, बल्कि लाखों रुपये का अवैध लेनदेन भी किया।

Next Post

सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध - देवड़ा

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सतत् विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मध्यप्रदेश की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका […]

You May Like

मनोरंजन