गाजा युद्धविराम पर बातचीत के लिए इजरायली प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मिस्र

काहिरा, 23 जनवरी (वार्ता) गाजा युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के कार्यान्वयन पर बातचीत जारी रखने के लिए एक इजरायली सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा।

मिस्र के जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि इजरायली प्रतिनिधिमंडल में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा “ चर्चा युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के कार्यान्वयन पर केंद्रित थी, जिसमें घायल फिलिस्तीनियों को जाने की अनुमति देने के लिए राफा सीमा पार के फिलिस्तीनी हिस्से को फिर से खोलना शामिल था।”

सूत्रों के अनुसार, वार्ता में गाजा-मिस्र सीमा पर स्थित फिलाडेल्फी कॉरिडोर में इजरायली सैनिकों की उपस्थिति पर भी चर्चा हुई, जिसमें इजरायल आंशिक वापसी की मांग कर रहा है, जबकि मिस्र क्षेत्र से इजरायल की पूर्ण वापसी पर जोर दे रहा है।

उन्होंने कहा कि मिस्र और इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने सौदे की शर्तों के अनुसार इजरायली जेलों में हमास द्वारा रखे गए इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की आगे अदला-बदली पर चर्चा की।

इजरायल और हमास पिछले हफ्ते 15 महीने से अधिक की लड़ाई के बाद, मिस्र, कतर और अमेरिका की मध्यस्थता में तीन-चरणीय युद्धविराम समझौते पर पहुंचे।

रविवार को शुरू हुए संघर्ष विराम समझौते के मौजूदा छह सप्ताह के चरण में गाजा से इजरायली बंदियों और इजरायली जेलों से फिलिस्तीनियों की रिहाई के साथ-साथ गाजा में मानवीय सहायता वितरण को तेज करना और एन्क्लेव से इजरायली सैनिकों की आंशिक वापसी शामिल है।

Next Post

ट्रम्प ने हूती को फिर से आतंकवादी संगठन घोषित किया

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 23 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन स्थित आतंकवादी समूह हूती को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) के रूप में फिर से नामित करने के लिए बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट […]

You May Like

मनोरंजन