आहार एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विषय पर हुई कार्यशाला

ग्वालियर: माधव विधि महाविद्यालय एवं शोध केंद्र की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आहार एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ मुकेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में डॉक्टर चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं से अपने दैनिक जीवन में जंक फूड तथा फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि जंक फूड तथा फास्ट फूड में केवल कैलोरी होती है इनमें पोषण नाम मात्र का भी नहीं रहता है। इसलिए अपने भोजन में प्रतिदिन एक निश्चित मात्रा में हरी सब्जियां ,फल, साबुत अनाज,दाल, असंतृप्त वसा को शामिल करें जिससे कि आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी और आप बार-बार होने वाली छोटी-मोटी बीमारियों से मुक्त रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान डा जगमोहन द्विवेदी ने किया।कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक कु.रेखा गंभीर तथा डॉक्टर जगमोहन द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की अधिकारी डॉक्टर नीति पांडे के नेतृत्व में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Next Post

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर ग्वालियर के लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में हुए कार्यक्रम

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में आज अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना थे। गौशाला में अनेक सांस्कृतिक […]

You May Like

मनोरंजन