सेना के लिए 1560 करोड़ रूपये की लागत से खरीदे जायेंगे पुल बनाने वाले टैंक

नयी दिल्ली 21 जनवरी (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए 47 टैंक-72 (ब्रिज लेइंग टैंक बीएलटी) की खरीद के लिए आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की इकाई हैवी व्हीकल फैक्ट्री के साथ 1560 करोड़ रूपये के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में रक्षा मंत्रालय और हैवी व्हीकल फैक्ट्री और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

ब्रिज लेइंग टैंक एक महत्वपूर्ण उपकरण है जिसका उपयोग सेना द्वारा आक्रामक और रक्षात्मक अभियानों के दौरान पुलों का निर्माण करने के लिए किया जाता है। यह टैंक और बख्तरबंद वाहनों के बेड़े को अभिन्न पुल बनाने की क्षमता प्रदान करता है। इससे युद्ध के मैदान में गतिशीलता और आक्रामक क्षमता बढ़ती है। इस समझौते के अन्तर्गत खरीद (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) होने से रक्षा क्षेत्र में मेक-इन-इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा।

यह परियोजना समग्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Next Post

तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार दंपत्ति को रौंदा, महिला की मौत- पति गंभीर 

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। मेनगांव थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाईक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा थाने के समीप हुआ, जिसमें महिला की मौत हो गई, जबकि बाईक चालक गंभीर रुप से घायल […]

You May Like

मनोरंजन