दार्जिलिंग 21 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में अलग-अलग भारतीय जनता पार्टी की रैलियां करने वाले हैं।
दार्जिलिंग, दक्षिण दिनाजपुर में बालुघाट, रायगंज और उत्तरी दिनाजपुर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा।
भाजपा के प्रचार अभियान के स्टार प्रचारक शाह के दार्जिलिंग के मौजूदा सांसद राजू बिस्ता के लिए प्रचार करने की उम्मीद है, जबकि उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल के सहयोगी राजनाथ रविवार को श्री बिस्ता के लिए अलग से सभा को संबोधित करेंगे।
दार्जिलिंग खंड, जिसमें मंगोल मूल के कई समुदाय और आदिवासी आदिवासी शामिल हैं, 2009 से भगवा ब्रिगेड का गढ़ रहा है। इस क्षेत्र में अधिकांश मतदाता गोरखा हैं।
श्री शाह ने राज्य में अपनी आखिरी चुनावी रैली 10 मार्च को पार्टी उम्मीदवारों और मौजूदा सांसद सुकांत मजूमदार, प्रदेश अध्यक्ष और रायगंज के नए उम्मीदवार कार्तिक पाल के लिए बालुघाट में की थी।
श्री राजनाथ दो अन्य निर्वाचन क्षेत्रों – मालदा उत्तर और मुर्शिदाबाद के लिए रैलियां करने की उम्मीद है। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण में मतदान होना है।
गौरतलब है कि गत 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में, बंगाल में राज्य के उत्तरी जिलों में तीन लोकसभा सीटों – कूच बिहार, अलीपुरद्वार (सुरक्षित) और जलपाईगुड़ी (सु.) के लिए 56 लाख मतदाताओं के बीच 81.91 प्रतिशत मतदान हुआ।