बिरला रोड पर पावर हाउस के पीछे मिला युवक का शव

 परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सतना :रविवार की शाम घर से निकला युवक जब काफी देर तक वापस लौटकर घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने तलाश शुरु की. लेकिन परिजनों के उस वक्त होश उड़ गए जब युवक का शव बिरला रोड पर विद्युत विभाग पावर हाउस के पीछे स्थित एक मैदान में पाया गया. कोलगवां थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच कार्रवाई की जा रही है.गणेश प्रताप सिंह उर्फ दीपू पिता स्व. रामदर्श सिंह उम्र 32 वर्ष शहर के सिद्धार्थ नगर गली नंगर 9 में स्थित कुंज श्रीवास्तव के मकान में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था. परिजनों के अनुसार रविवार की शाम लगभग 3 बजे वह किसी काम से घर से निकला था. कुछ ही देर में लौट आने की बात कहकर घर से निकला गणेश जब देर होने पर भी वापस नहीं लौटा तो पत्नी खुशबू ने फोन लगाया. लेकिन वह यह देखकर और भी चिंतित हो गई कि गणेश का फोन तो घर पर ही रखा हुआ था.

समय बीतने पर पत्नी की चिंता और बढ़ती गई लिहाजा उसने आस पड़ोस के लोगों के जरिए पति के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो पत्नी खुशबू ने गणेश की बहन वर्षा सिंह और कल्पना सिंह को घटना के बारे में बताया. यह सुनकर दोनोंं बहने भी घबरा गईं और भाई गणेश की तलाश में निकल पड़ीं. कई जगह तलाश करने के बाद रात के 11 बजे जब दोनों बहनें बिरला रोड पर विद्युत विभाग पावर हाउस के पीछे स्थित खाली मैदान की ओर गईं तो वहां का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मैदान में गणेश बेसुध अवस्था में पड़ा मिला. जिसे देखते हुए रिश्तेदारों की मदद से गणेश को माटरसाइकिल पर लाद कर आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर जांच करने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. अस्पताल से सूचना मिलने पर कोलगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी भेज दिया. जहां पर सोमवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
 शरीर पर मिले चोट के निशान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गणेश के सीने, पैर और पेट पर चोट के निशान मिले हैं. जिसे देखते हुए प्रथम दृष्टया यह पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. लेकिन विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. वहीं परिजनों द्वारा भी अज्ञात लोगों द्वारा गणेश की हत्या किए जाने के आरोप लगाए गए हैं. जिसे देखते हुए मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर घटना के हर पहलू से जुड़ी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
     बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल
गणेश के वापस घर नहीं लौटने से काफी देर तक हैरान-परेशान पत्नी खुशबू को जैसे ही पति की मौत की खबर मिली वह अपनी सुध-बुध खो बैठी. इतना ही नहीं 7 वर्षीय बेटी अवनी और 5 वर्ष के बेटे आदर्श को समझ ही नहीं आ रहा था कि कैसे पल भर में उनकी दुनियां बदल गई. मां का करुण कं्रदन देखकर बच्चों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया. जिसके चलते रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने परिजनों को किसी तरह संभालने का प्रयास किया. गौरतलब है कि मूल रुप से मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सनेही का निवासी गणेश अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी समय से शहर में किराए का मकान लेकर रह रहा था

Next Post

 वन्य प्राणी के शिकार का फरार आरोपी गिरफ्तार

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वन अमले ने मंदाकिनी नदी के किनारे से दबोचा सतना : संरक्षित वन क्षेत्र में करेंट फैला कर वन्य प्राणियों का शिकार करने के फरार आरोपी को वन अमले ने मंदाकिनी नदी के किनारे से दबोच लिया. […]

You May Like