जबलपुर: माढ़ोताल थाना क्षेत्र में हुई बीएसएनएल से रिटायर्ड कर्मचारी संतोष कुमार चौबे की हत्याकांड में फरार दो आरोपियों को माढ़ोताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि परफेक्ट नर्मदा परिसर कालोनी मदरटेरेसा नगर में रिटायर्ड कर्मी संतोष कुमार चौबे अकेले रहते थे। 14 दिसम्बर 24 को कमरे में उनकी लाश मिली थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया था जांच में यह बात सामने आई कि घर में डकैती डालने के लिए आरोपित किराएदार बनकर पहुंचे थे जहां कमरा किराये पर न मिलने पर उपजे विवाद के बाद बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी।
प्रकरण में आरोपी राजन कोल, सतीष कोरी , शिवा कोल, शेख सोहेल व विधि उल्लंघनकारी बालक को गिरफ्तार किया किया जा चुका था। प्रकरण के अन्य दो फरार आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर फरार सुमित केवट पिता स्व. रामकुमार केवट 20 वर्ष निवासी शनि मंदिर के पास, ग्राम रैपुरा थाना पनागार , अभिषेक केवट पिता तिलकराम केवट 20 वर्ष निवासी ग्राम रैपुरा थाना पनागर को भी गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।