इंदौर, 06 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित पीटीएस परिसर की एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से आज सुबह एक महिला सूबेदार ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नीमच निवासी महिला सूबेदार (सब इंस्पेक्टर) नेहा (32) पीटीएस परिसर की एक बिल्डिंग में रहती थी। वह सुबह मॉर्निंग वॉक के बहाने अपने फ्लैट से निकली और परिसर में ही स्थित एक अन्य बिल्डिंग में चढ़ गयी और बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके चलते महिला सूबेदार की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना वहां तैनात एक गार्ड ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजवा दिया। बताया जा रहा है कि महिला सूबेदार किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।