नयी दिल्ली, 20 जनवरी (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार काे दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र बदली में आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया गया।
श्री मान ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के क्रांतिकारी लोगों ने अत्यधिक प्यार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के दिये जा रहे प्यार ने साबित कर दिया है कि उसने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार फिर लाने का मन बना लिया है।