इंदौर: शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस ने वीकेंड पर व्यापक कॉम्बिंग गश्त चलाई, लेकिन इसके बावजूद एक ही रात में दस स्थानों से गाडç¸यां चोरी हो गईं. यह घटना पुलिस की सतर्कता और गश्त पर सवाल खड़ा करती है.
प्रति शनिवार की रात पुलिस द्वारा चलाए जाने वाली काम्बिंग गश्त के दौरान 212 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पकड़ा . उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया. इन पर 10 से 15 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया गया. इसके अलावा, पुलिस ने 1205 बदमाशों के घरों पर दबिश दी. इनमें से 586 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जबकि 280 वारंट तामील करवाए गए, जिनमें 51 स्थायी वारंट शामिल थे. गश्त के दौरान पुलिस ने 207 गुंडों, 93 नकबजनों, 109 चाकूबाजों, 11 ड्रग्स तस्करों और 21 जिलाबदर व रासुका के आरोपियों की जांच की. वहीं पुलिस ने गश्ती के दौरान वाहन तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल आरोपियों को भी पुलिस ने चेक किया और थाने बुलाकर चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने पर सख्त कार्रवाई होगी.
चोरी की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
कड़ी गश्त और व्यापक जांच के बावजूद शहर में दस स्थानों से वाहन चोरी हो गए. इसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है. वाहन चोरी की यह घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अपराधी पुलिस की सक्रियता के बावजूद बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहरवासियों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है, ताकि वाहन चोरी और अन्य अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.