भुवनचंद्रन ने छोड़ी शिवसेना

तिरुवनंतपुरम 19 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रचारक एवं केरल में शिवसेना इकाई का गठन करने वाले एमएस भुवनचंद्रन ने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की कार्यशैली से असहमति के बाद पार्टी छोड़ दी है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री भुवनचंद्रन ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुत्व के अलावा किसी अन्य राजनीति के बारे में नहीं सोच सकती है और श्री उद्धव ठाकरे की शैली हिंदुत्व को कमजोर कर रही है। श्री भुवनचंद्रन पिछले 34 वर्षों से पार्टी की राज्य इकाई का नेतृत्व कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूर्व शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के साथ उनका जुड़ाव 1987 में शुरू हुआ था और तीन साल बाद केरल में शिव सेना इकाई का गठन किया गया।

उन्होंने केरल में शिवसेना इकाई के गठन के बाद कई सेवा गतिविधियाँ शुरू की जिनमें मुफ्त एम्बुलेंस सेवा, अस्पतालों में मुफ्त भोजन और स्वैच्छिक रक्तदान शामिल हैं।

श्री भुवनचंद्रन ने कहा कि 21 जनवरी को एर्नाकुलम में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भविष्य की रणनीति पर फैसला किया जाएगा।

Next Post

रामेश्वरम को देश से जोड़ने वाला देश का पहला वर्टिकल रेलवे पुल तैयार

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंबन पुल पर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन समुद्री जहाज को रास्‍ता देने के लिए ऊपर उठ जाएगा यह पुल रामेश्वरम- हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक […]

You May Like