भोपाल, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज देपालपुर बड़नगर बदनावर, और सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की तैयारियों को लेकर कांग्रेसजनों के साथ बैठक की।
कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री पटवारी ने बैठक में कहा कि 27 जनवरी को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महूं में अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी सहित देश और प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान का आगाज किया जा रहा है जो लगातार पूरे प्रदेश में चलेगा।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रदेश भर से करीब दो लाख से अधिक कांग्रेसजन और अंबेडकर जी को मानने वाले उनके अनुयायी शामिल होंगे।
श्री पटवारी ने कांग्रेसजनों से आग्रह किया कि 27 जनवरी को आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसजन महूं पहुंचकर भाजपा सरकार की संविधान और आरक्षण विरोधी सोच के खिलाफ आवाज बुलंद करें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन, प्रदेश सचिव तरुण बाहेती, पूर्व विधायक मुरली मोरवाल, जिला प्रभारी चंदरसिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव मोहन सिंह पलदूना सहित अन्य नेतागण और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।