-अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही
नवभारत न्यूज
चुरहट 18 जनवरी। अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये चुरहट पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर एक ट्रैक्टर मय रेत लोड कीमती 06 लाख रुपये का मशरुका जप्त किया।पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चुरहट पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 17 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी चुरहट को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मिसिरगवा में एक ट्रैक्टर रेत चोरी कर अवैध परिवहन कर रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी चुरहट द्वारा एक टीम गठित कर रवाना किया गया जो टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो वहा एक लाल रंग का ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया जिसको हमराह स्टॉफ की मदद से रेत भरा ट्रैक्टर पकड़ा जाकर चालक का नाम पता पूछा गया है जो अपना नाम भानु उर्फ आशीष पटेल पिता सिद्धमुनि पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मिसिरगवा थाना चुरहट जिला सीधी का होना बताया जिससे अवैध रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी से ट्रैक्टर ट्राली मय रेत लोड कीमती लगभग 06 लाख रुपये जप्त किया जाकर वाहन चालक का उक्त कृत्य धारा 303(2), 317(5) बीएनएस, 4/21 खान खनिज अधि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उपर्युक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रआर करन तिवारी, महेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक उदय तिवारी का विशेष योगदान रहा।