कॉम्बिंग गश्त में 23 किलो गांजा पकड़ाया, 307 वारंटी दबोचे 

बदमाशों की धरपकड़ करने 578 अधिकारी, 94 टीमें सडक़ों पर उतरी

 

जबलपुर। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के थानों की पुलिस ने गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की।  इस दौरान कई वर्षों से फरार 153 गैर म्यादी वारिटयों एवं 154 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए, 66 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान थाना गोरखपुर एवं पनागर में 2 चाकू रखकर घूमते हुए  एवं  मामलों में फरार 5 आरोपियों को पकड़ा गया है।इसके साथ ही तिलवारा पुलिस पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के अवैध करोबार मे लिप्त आरोपी विजय दांगी 32 वर्ष निवासी उदय नगर कालोनी सागर रोड बिदिशा थाना देहात जिला बिदिशा को गिरफ्तार कर 23 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती लगभग पॉने पॉच लाख रूपये के साथ पकडा गया है।   पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर रात्रि 2-30  बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी,  समर वर्मा,  सूर्यकांत शर्मा, श्रीमति सोनाली दुबे,  प्रदीप कुमार शेण्डे के मार्गदर्शन में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में  कॉम्बिग गस्त की गयी। लगभग 578 अधिकारी एवं कर्मचारियों की 94 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

चेकिंग, संदिग्धों से हुई पूछताछ

इसके साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान सक्रिय  गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई।

Next Post

पारा 4 डिग्री: तीव्र शीतलहर से छूटी कंपकपी

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नौनिहालों को राहत: 9 बजे के पहले नहीं लगेगी कक्षाएं जबलपुर। शहर तीव्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। सीजन में हर दिन तापमान अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा हैं। तापमान में गिरावट के साथ बर्फीली […]

You May Like

मनोरंजन