कट्टे से फायर कर चाकू मारने वाले आरोपी गिरफ्तार 

बदमाशों के हमले में घायल हुए थे दो युवक

भोपाल, 17 जनवरी. ऐशबाग इलाके में दो युवकों पर फायर कर छुरी से हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में एक नाबालिग समेत कुल चार बदमाशों को पकड़ा गया है. आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा और वारदात में उपयोग किए गए चाकू जब्त किए गए हैं. जानकारी के अनुसार बीती 28 दिसंबर को तालिब खान (20) निवासी पुरानी मल्टी भानपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि अपने दोस्त नफीस, निवासी जनता क्वार्टर के साथ सोनिया गांधी पुलिया से बाग फरहत अफ्जा की तरफ जा रहा था. पतंग वाली गली अफकार कालोनी में पहुंचते ही अमन और अरमान ने उनकी स्कूटर रोक ली और गाली-गलौज करने लगे. नफीस ने गाली देने से मना किया तो अरमान ने अपने हाथ में रखे कट्टे से सीने पर फायर कर दिया. गोली नफीस के बांये हाथ में कंधे के पास लगी. फायर होने के बाद दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गए तो आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से उन पर हमला कर दिया. चाकू नफीस के सिर पर लगा था, जबकि हमला रोकने के कारण तालिब ने हाथ उठाया तो चाकू उसके हाथ और गाल पर लगा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में फुटेज के आधार पर आरोपी अमन अली उर्फ बच्चा और अरबाज खान को गिरफ्तार किया था. नाबालिग समेत दो अन्य गिरफ्तार पुलिस ने तालिब के बयान के आधार पर अमन और अरबाज पर प्रकरण दर्ज किया था. कंधे पर गोली लगने के कारण नफीस के बयान दर्ज नहीं हो सके थे. बाद में नफीस ने अपने बयान में अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात कही थी. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी अरमान और एक नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से कट्टा और लोहे की धारदार छुरियां जब्त की गई हैं. आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं अपराध तीनों आरोपियों अमन बच्चा, अरबाज और अरमान के खिलाफ पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जितेन्द्र गढवाल के साथ ही एसआई योगेन्द्र सिंह, लालबहादुर मिश्रा, एएसआई मनोज सिंह, पवन रघुवंशी, हेड कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह, अजय शर्मा, संतोष मंदरे,आरक्षक राहुल राणा, राधेश्याम, श्लोक पाठक, पंकज गौतम, राघवेन्द्र यादव, तेजनारायण, अर्पित, मुरारी लाल शर्मा और महिला आरक्षक रालम सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही.

Next Post

बच्चों को दी यातायात नियमों के पालन की सीख 

Fri Jan 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 जनवरी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार तथा पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भोपाल पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसमें (परवाह) थीम पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं वाहन […]

You May Like