भारत की डिज़ाइनर प्रियंका मल्लिक को मिला ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (वार्ता) भारत की फैशन डिजाइनर प्रियंका मल्लिक इस समय चर्चा में हैं। उन्हें अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला है।
वाशिंगटन में अमेरिकी सत्ता की पीठ पर 20 जनवरी को होने वाले समारोह के लिये प्रियंका को मिला यह निमंत्रण उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की कतार में पहुंचाता है।
प्रियंका मल्लिक ने ट्रम्प के शपथ-गहण समारोह के लिये निमंत्रण पर ‘यूनीवार्ता’ के साथ चर्चा में कहा, “ मैंने श्री ट्रम्प को इस अवसर के लिये अपनी एक कृति भेजी है। यह ब्राॅच है, जिसमें पीले और श्वेत रंग के दो नगीने लगाये गये हैं। ”
प्रियंका मल्लिक को अपनी अभिनव कृतियों के लिये अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में उन्हें सम्मानजनक स्थान मिला है।
प्रियंका मल्लिक ने श्री ट्रम्प के लिये जो विशेष ब्रॉच डिज़ाइन किया वह ‘सेलेस्टियल एग्लेंटाइन ब्राॅच’ है। उन्होंने कहा आकाशीय गुलाब का वाला यह ब्रॉच जो शक्ति, चिकित्सा और अनंत सुंदरता का प्रतीक मानी जा रही है। इस ब्रॉच में पीला रंग सूर्य की सर्वोच्च शक्ति जीवन शक्ति, नेतृत्व और ऊर्जा का प्रतीक है। और सफेद रंग तारे की आकाशीय शुद्धता को प्रदर्शित करता है, जो शांति, एकता और बेहतर दुनिया की उम्मीद का प्रतीक बनता है।
इस ब्रॉच का डिज़ाइन ब्रह्मांडीय ऊर्जा के वरदान से प्रेरित है और यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व को अर्पित करता है, जो कठिन समय में दुनिया को उपचार और शक्ति देते हैं।
श्री ट्रम्प ने इस उपहार के उत्तर में भेजे संदेश में इस कृति की सराहना करते हुए इसे “राजशी और सुरुचिपूर्ण” बताया और कहा कि इस ब्रॉच ने उन्हें शाही अनुभव दिलवाया।
प्रियंका मल्लिक के डिज़ाइनों ने कई महत्वपूर्ण आयोजनों और अंतरराष्ट्रीय रनवे पर धूम मचाई है, अपनी नवाचारी शैली और स्थायी फैशन दृष्टिकोण के लिये प्रसिद्ध डिज़ाइनर प्रियंका मल्लिक के लिये शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना एक ऐसा अवसर है जिसमें विश्व नेता, सेलिब्रिटी और सांस्कृतिक आइकन शामिल होते हैं।
उन्होंने निमंत्रण मिलने पर अपनी उत्साह और सम्मान को व्यक्त किया और इस ऐतिहासिक घटना में शामिल होने के महत्व के बारे में यूनीवार्ता से बात की।
प्रियंका मल्लिक ने अपने सबसे प्रमुख उपलब्धियों में एटरनल रोज ड्रेस का डिज़ाइन को बताया, जिसे उन्होंने क्वीन कंसोर्ट कैमिला के लिये तैयार किया था और कॉस्मिक बटरफ्लाई ब्रॉच जो उन्होंने उनके और उनके पति किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के दौरान उन्हें भेंट किया था ।
रॉयल फैशन में उनके योगदान के अलावा, प्रियंका मल्लिक ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-27(सीओपी-27), जी7, जी20 और नोबेल पुरस्कार समिट जैसे दुनिया के कुछ सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक मंचों पर भी भाग लिया है, जहां उनकी कला और पर्यावरणीय महत्व को सराहा गया है।
प्रियंका मल्लिक का नाम और फोटो नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के मिशन के तहत मंगल ग्रह
पर भेजा गया था, और अब इसे यूरोपा क्लिपर मिशन के तहत बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर भी भेजा जायेगा। यह अद्वितीय उपलब्धि उनके फैशन उद्योग और वैज्ञानिक समुदाय में दूरगामी प्रभाव को रेखांकित करती है।

Next Post

इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 11.4 प्रतिशत उछलकर 6806 करोड़ पर

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 16 जनवरी (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 6106 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.4 […]

You May Like