जौरासी चौकी के सीमा विवाद संबंधी निराकरण के सिलसिले में कलेक्टर मौके पर पहुँचीं

ग्वालियर : जिले की डबरा तहसील के अंतर्गत जौरासी पुलिस चौकी की बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर नजदीकी निजी जमीन मालिक द्वारा की गई आपत्ति व सीमा विवाद के निराकरण के सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान बुधवार को मौके पर पहुँचीं। उन्होंने शिकायतकर्ता की मौजूदगी में दस्तावेज देखकर वस्तुस्थिति जानी। साथ ही निर्देश दिए कि जिला स्तरीय राजस्व टीम गठित कर एक बार फिर से इस जमीन का सीमांकन कराकर बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण पूरा कराया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी भी मौजूद थे।एसडीएम चौधरी ने बताया कि जौरासी पुलिस चौकी की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। इस बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर आपत्ति आने पर जमीन का दो बार सीमांकन कराया जा चुका है। इसके बाबजूद भी बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण पर नजदीकी निजी जमीन के मालिकों द्वारा आपत्ति की जा रही थी। निजी जमीन के मालिकों की संतुष्टि के लिये कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम के माध्यम से एक बार और सीमांकन कराया जायेगा। इसके बाद ग्राम पंचायत बाउंड्रीवॉल का काम पूरा करायेगी।

Next Post

जब नशे का नाश होगा तभी होगा देश का विकास

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: जब नशे का नाश होगा तभी देश का विकास होगा। यह बात माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नई सड़क पर नुक्कड़ नाटक के […]

You May Like

मनोरंजन