गजल सम्राट चन्दन दास वर्ष 2024 को करेंगे अलविदा और नव वर्ष 2025 का स्वागत 

मशहूर फिल्म कलाकार रजा मुराद की आवाज से होगा मंच का संचालन

 

श्री गंगा विलास रिजॉर्ट में होगा 31 दिसम्बर की शाम भव्य कार्यक्रम

 

नवभारत न्यूज

सीधी 20 दिसम्बर ।सीधी शहर में नव निर्मित श्री गंगा विलास रिजॉर्ट मड़रिया में गजल सम्राट चन्दन दास वर्ष 2024 को अलविदा और नव वर्ष 2025 का स्वागत करने आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गजल सम्राट चन्दन दास एवं वरिष्ठ फिल्म कलाकार रजा मुराद मुम्बई से हवाई यात्रा कर प्रयागराज 31 दिसंबर को पहुंच कर 4 घण्टे के रोड सफर तय कर सीधी की धरती में पहुंचेंगे । ढलती शाम को गजल सम्राट चन्दन दास गजल से सीधी वासियों को गजलों से मंत्रमुग्ध करेगे। वही कार्यक्रम का संचालन फिल्म कलाकार एवं मशहूर खलनायक रजा मुराद अपनी दमदार आवाज से कर सीधी वासियों का भरपूर मनोरंजन करेंगे । यह जानकारी गायक व कलाकार प्रकाश तिवारी मधुर ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को दी। उन्होने कहा कि सीधी में होने वाले गजल कार्यक्रम में गजल सम्राट कहे जाने वाले चन्दन दास जी की मखमली आवाज में गजलों की प्रस्तुति होगी उनकी गजल हर आम आदमी के लिए समझने योग्य है। इस बार मोहब्बत की शुरूआत कीजिए ,एक बार अकेले में मुलाकात कीजिए जैसी गजलें 31 दिसम्बर को रात की महफिल में चार चांद लगायेगें। वही इतनी बड़ी सख्सियत के साथ मंच संचालन के लिए हिन्दी सिनेमा के जाने माने कलाकार रजा मुराद आमंत्रित किये गये है। श्री गंगा विलास रिजॉर्ट के संचालक योगेन्द्र सिंह सहब्बू ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सीधी शहर को विकास की पथ पर जोड़ने का संकल्प मेरा बचपन से ही था और मै पूर्व में फिल्मी कलाकार एवं गायकों मुम्बई से आमंत्रित कर शहर वासियों को आनंदित करवा चुका हूॅ। मुझे उम्मीदे है कि सीधी को सुन्दर और विकसित शहर की तरह जोड़ कर यहां की कला को आगे बढ़ाया जाए जो बडे-बडे महानगरों एवं शहरों मे सुविधाए आम जन मानस को मिलनी चाहिए उसके लिए सीधी शहर में वातावरण निर्मित कर लोगो तक पहुचाने का प्रयास कर रहा हूॅ। मेरी यही आशाएं होगी कि निरन्तर शहरवासियों के लिए ऐसी पहल की जायेगी जिससे उनकी सोच में एक नया आयाम जुड़ सके। वार्ता के दौरान सीधी शहर के जानेे माने एवं प्रतिष्ठित समाज सेवी व पूर्व कार्यपालन यंत्री एस.के. शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Next Post

भाजपा नहीं बदल पाई संविधान तो बाबा साहेब पर की आपत्तिजनक टिप्पणी: कांग्रेस

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस ने मुंह पर काली पट्टी बांध बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष किया मौन विरोध प्रदर्शन छिन्दवाड़ा. संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस ने काली पट्टी बांध कर भाजपा […]

You May Like