हरियाणा को पांच विकेट से हराकर कर्नाटक विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

वड़ोदरा (वार्ता) अभिलाष शेट्टी (चार विकेट) की बेहरीन गेंदबाजी के बाद देवदत्त पड़िक्कल (86) और आर स्मरण (76) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कर्नाटक ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली हैं।

हरियाणा के 237 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल (चार) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाज करने आये के वी अनीश ने देवदत्त पड़िक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिये 62 रन जोड़े। 16वें ओवर में अमित राणा ने अनीश (22) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। निशांत सिंधु ने देवदत्त पड़िक्कल को आउट किया। पडिक्कल ने 113 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए (86) रन बनाये। चौथे विकेट के रूप में कृष्णन श्रीजीत (तीन) रन बनाकर आउट हुये। 46वें ओवर में निशांत सिंधु ने आर स्मरण को बोल्ड कर कर्नाटक को पांचवां झटका दिया। आर स्मरण ने 94 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्को की मदद से (76) रनों की पारी खेली। श्रेयस गोपाल (22) और अभिनव मनोहर (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। कर्नाटक ने 47.2 ओवर में 238 रन बनाकर हरियाणा को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली हैं।

हरियाणा की ओर से निशांत सिंधु ने दो विकेट लिये। अंशुल काम्‍बोज, अमित राणा और पार्थ वत्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आठवें ओवर में अभिलाष शेट्टी ने अर्श रांगा (10) आउटकर हरियाणा को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान अंकित कुमार ने हिमांशु राणा के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। अंकित कुमार (48) और हिमांशु राणा (44) रन बनाकरआउट हुये। इसके बाद कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे हरियाणा का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। निशांत सिंधु (10), दिनेश बाना (20), राहुल तेवतिया (22) और सुमित कुमार (21) रन बनाकर आउट हुये। हरियाणा ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन बनाये। अनुज ठकराल (23) और अमित राणा (15) रन बनाकर नाबाद रहे।

कर्नाटक की ओर से अभिलाष शेट्टी ने चार विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक राज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

फुटसल एशियाई कप में भारतीय टीम हांगकांग से हारी

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email योग्यकार्ता (इंडोनेशिया) (वार्ता) अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही भारतीय महिला फुटसल टीम का बुधवार को एएफसी महिला फुटसल एशिया कप 2025 के लिए ग्रुप बी क्वालीफायर मुकाबले में हांगकांग से 0-5 से हार का सामना करना […]

You May Like