लोकायुक्त की टीम ने उमरानाला में की छापामार कार्रवाई
छिंदवाड़ा. जिले भर में बिना चढोतरी के किसी भी व्यक्ति के कोई काम नही हो रहे है. बिना लिए दिए लोगों को अपने काम के लिए भटकना पड़ता है इसका सीधा उदहारण जिले में आए दिन हो रही जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई होना है. हाल ही में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था अब लोकायुक्त की टीम ने उमरानाला में विद्युत वितरण केन्द्र के इंजीनियर और बाबू को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मोहखेड़ के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इक्कलबिहरी निवासी जगदेव पिता स्व. भैयालाल डोंगरे 56 वर्ष ने जलबपुर लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उमरानाला विद्युत वितरण केन्द्र में पदस्थ जूनियर इंजीनियर गजानन कडू 61 वर्ष और बाबू पूनाराम कड़वेकर 61 वर्ष ने उसके ऊपर बिजली चोरी का प्रकरण बना कर पेनाल्टी राशि का नोटिस लेकर उससे 6 हजार रुपए की मांग कर रहे है. शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज उमरानाला विद्युत वितरण केन्द्र में दबिश देकर जूनियर इंजीनियर जगानन कडू और बाबू पूनाराम कड़वेकर को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त की टीम ने दोनों आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)क्च, 13(2) एवं 61 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है.