सुबह से ही शहर जबरदस्त कोहरे की चपेट में

ग्वालियर:मकर संक्रांति के बाद ग्वालियर के मौसम में आज फिर से बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही चारों ओर शहर जबरदस्त कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। विजिबिल्टी बेहद कम होने की वजह से लोग दिन में भी अपने वाहनों की हेड लाइट जलाने को मजबूर हो गए।

सुबह से गलन वाली हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोग बेहाल दिखाई दे रहे हैं उधर बुधवार व गुरुवार को ग्वालियर अंचल में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि मंगलवार को धूप खिली थी लेकिन रात के तापमान में 24 घंटे के दौरान 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार व गुरुवार को अंचल में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके बाद सर्दी और अधिक जोर पकड़ेगी।

Next Post

पानीपत शोर्य दिवस की 264 वी बरसी पर मराठा समाज ने किया कार्यक्रम

Wed Jan 15 , 2025
ग्वालियर:पानीपत शोर्य दिवस की 264 वी बरसी पर आज मराठा समाज द्वारा मराठा वीर योद्धा महादजी सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था “पानीपत युद्ध का विवरण और युद्ध मे सिंधिया परिवार का योगदान”। कार्यक्रम संयोजक अमर कुटे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया […]

You May Like