ग्वालियर:मकर संक्रांति के बाद ग्वालियर के मौसम में आज फिर से बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही चारों ओर शहर जबरदस्त कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। विजिबिल्टी बेहद कम होने की वजह से लोग दिन में भी अपने वाहनों की हेड लाइट जलाने को मजबूर हो गए।
सुबह से गलन वाली हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोग बेहाल दिखाई दे रहे हैं उधर बुधवार व गुरुवार को ग्वालियर अंचल में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि मंगलवार को धूप खिली थी लेकिन रात के तापमान में 24 घंटे के दौरान 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार व गुरुवार को अंचल में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके बाद सर्दी और अधिक जोर पकड़ेगी।
