मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अनेक स्थानों पर बारिश और कोहरा

भोपाल, 12 जनवरी (वार्ता) देश की उत्तरी अंचल में बर्फवारी और सर्द हवाओं के प्रभाव के चलते मध्यप्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड का दौरा जारी है। इस बीच अनेक स्थानों पर वर्षा, बादल छाए रहने और कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं कहीं, नर्मदापुरम, ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गयी। शेष संभागों में मौसम सामान्यत: शुष्क रहा।

भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी और शेष संभागों में न्यूनतम तापमान कल के ही समान रहा। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम और आगर जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहा। शिवपुरी, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, गुना, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर और विदिशा जिलों में हल्के कोहरे का प्रभाव रहा। राज्य में न्यूनतम दृश्यता दो सौ मीटर ग्वालियर एयरपोर्ट पर रही।

राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7़ 5 डिग्री मंडला में रहा। सबसे कम दिन का तापमान ग्वालियर में 21़ 2 रहा। सबसे अधिक दिन का तापमान नर्मदापुरम में 29 डिग्री रहा। पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर समुद्र तल से तीन किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर मध्य राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इन वजहों से मध्यप्रदेश के मौसम के मौजूदा हालात निर्मित हुए बताए गए हैं।

अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य में अनेक स्थानों पर वर्षा, गरज चमक के साथ बादल छाए रहने और कोहरे का असर रहने की संभावना है। कोहरे का असर उत्तरी अंचल में ज्यादा देखा जा रहा है। फिलहाल राज्य के निवासियों को कड़ाके की ठंड से निजात मिलने की संभावना नहीं है।

Next Post

परिवहन विभाग के कथित घोटाले का मामला उठाया जीतू ने

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कुछ समय पहले परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके ठिकानों पर छापों के दौरान करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति के खुलासे के साथ […]

You May Like