स्वामी विवेकानंद जयंती पर विद्यार्थियो ने किया सामूहिक योगाभ्यास,विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल

पानसेमल/बड़वानी

 

पानसेमल बालक उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यार्थियो ने सामूहिक योगाभ्यास किया,सुबह 9 बजे सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में योग शिक्षक श्रीराम नंदराले ने विद्यार्थियो अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों को सूर्य नमस्कार,चक्रासन,सुक्ष्म व्यायाम और अन्य आसन करवाए।विधायक ने कहा जब किसी विद्यार्थी ठान लेता है तो वह निश्चित ही अपने परिवार ,ग्राम और क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचता है,समाज सेवी राजेंद्र जगताप ने बताया की स्वामी विवेकानंद देश भक्त थे,उनके विचारों को ग्रहण करते हुए सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करे,शासकीय कन्या परिसर की छात्राओं ने बताया की स्वामी विवेकानंद जयंती पर हम निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते है,इस दौरान विधायक श्याम बर्डे,नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर,एसडीएम रमेश सिसोदिया,तहसीलदार सुनील सिसोदिया,नायब तहसीलदार राजाराम रानाडे,नायब तहसीलदार प्रज्ञा पाटीदार, BEO अरुण मिश्रा,महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी सुनील बागले,संस्था प्राचार्य श्रीमती द्वारिका आर्य,राम सोनाने,पप्पू जैन,कन्या शिक्षा परिसर,बालक उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल एवम् विद्यालय का स्टाफ मोजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन अश्विनी मिश्रा नें किया।इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानसेमल के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं अनुलोम विलोम,भ्रष्ट्रिका प्राणायाम, तथा भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास तीन तीन चक्र में कराया गया। संस्था के वरिष्ठ श्री संजय कुमार शिरोड़े ने योगा प्राणायाम की शुरुवात पूजन के साथ की। स्कूल की कुल 256 बालिकाओं के साथ संस्था प्रभारी सरिता धार्वे,सुधीर पाटिल,मनीषा आर्य,वीरसिंह आर्य, मीना गिरासे,अर्चना जाधव, राजू बरडे तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।आभार सरिता धार्वे ने माना।

Next Post

रूस के निज़नेकैमस्क, ऊफ़ा हवाई अड्डों पर उड़ान प्रतिबंध हटे

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, 12 जनवरी (वार्ता) रूसी हवाई परिवहन एजेंसी रोसावियात्सिया ने शनिवार को कहा कि निज़नेकमस्क और उफा के हवाई अड्डों पर विमानों के आगमन और प्रस्थान पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। रोसावियात्सिया द्वारा जारी एक एक […]

You May Like

मनोरंजन