भिंड। बौद्धिक दिव्यांग बच्चो के विद्यालय प्रांगण में सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास अनुसन्धान मंडल एवं महिला बाल विकास समिति भिंड के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय न्यास स्थापना दिवस एवं दिव्यांग शशक्तिकरण दिवस मनाया गया, जिसमें बौद्धिक दिव्यांग बच्चो को शीत ऋतु के कपड़े जर्सी, लोवर, टोपा, वितरण किए गए, संस्था सक्षम दिव्यागों के पुनर्वास हेतु भिंड जिले में सक्रिय होकर कार्य कर रही है, संस्था द्वारा राष्ट्रीय न्यास निरामय स्वास्थ योजना को प्रमोट किया गया। चार तरह की दिव्यांगता , मानसिक मंदता, प्रमस्तिसक अंगघात, स्वलीनता, बहुदिव्यांग बच्चो एवं व्यक्तियों के चिकित्सा संबंधी सेवाएं 1 लाख रुपए तक का सुरक्षा कवच प्रदान करती है, दिव्यांगजन के लिए राष्ट्रीय न्यास का स्वास्थ बीमा वरदान के रूप में साबित हुआ है, जन जागरूकता कर ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए ऐसा लक्ष्य संस्थान का है ,इस वर्ष 80 बौद्धिक दिव्यांग इस बीमा से भिंड में लाभान्वित किए गए है , संस्था के संचालक शिवभान सिंह राठौड़ द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 को 30 दिसंबर को संसद में पास किया गया था इस लिए हम आज के दिन को स्थापना दिवस के रूप में मनाते है, प्रांगड़ में सक्षम से दिनेश शर्मा एवं रविन्द्र करण, विद्यालय से सतेंद्र सिंह राजावत, देवकी राजावत, राघव सिंह, उमेश शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट एवं बच्चों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ दिवस मनाया।
Next Post
जीडीए नई योजनाओं की प्लानिंग में, पुराने पेंडिंग मामले निपटाये
Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण अब अपनी पुरानी योजनाओं से ऊपर उठकर शहर के लिये नई योजनाओं की प्लानिंग में लगा है। नई योजनाओं से शहर के विकास को नई गति मिलेगी व शहर का चौतरफा विकास होगा। […]

You May Like
-
12 months ago
चुनाव आयोग का छह राज्यों के गृह सचिव बदलने का आदेश
-
6 months ago
आज शाम तक 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना