रेल सेफ्टी इन्स्पेक्शन के लिए तैयारी की समीक्षा की
इंदौर: शनिवार को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा सुपर प्रयोरिटी कोरिडोर (गांधीनगर स्टेशन से एस सी -3 स्टेशन) एवं गांधीनगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं मेट्रो कार्यालय मे प्रगति समीक्षा बैठक की गई. साथ ही कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी इन्स्पेक्शन के लिए तैयारी को लेकर निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया.
प्रबंध संचालक द्वारा सबसे पहले गांधीनगर डिपो से स्थल निरीक्षण की शुरुआत की गई जिसमे सबसे महत्वपूर्ण अवयव कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं सभी सिस्टम्स संबंधी कार्यों से जानकारी ली. तत्पश्चात इन्स्पेक्शन-बे पर ट्रेन, सिगनलिंग इत्यादि प्रगति संबंधी सभी कार्यों से अवगत हुए सीएमआरएस इन्स्पेक्शन के लिए संबंधित विभागों के साथ सभी महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया. गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडर 3 स्टेशन पर चल रहे आंतरिक एवं बाहरी सौंदरीयकर्ण के कार्यों का निरीक्षण किया एवं शेष बचे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. प्रबंध संचालक के समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण शोभित टंडन निदेशक सिस्टम, अजय गुप्ता निदेशक प्रोजेक्ट्स, रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक सिविल एलेवेटड, अजय कुमार महाप्रबंधक सिविल अन्डरग्राउन्ड के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
सेगमेंट की कास्टिंग का कार्य शुरू हुआ
प्रबंध संचालक द्वारा मालवीय नगर स्टेशन से आगे पैकेज आईएन04- एलेवेटेड कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी मांगी, जिसमे अधिकारियों ने बताया कि शहीद बग़ीचा और खजराना चौराहा पर बनने वाले वायाडक्ट के लिए पहले सेगमेंट की कास्टिंग का कार्य आज शुरू हो गया है