श्योपुर में शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में पुलिस को थी तलाश

श्योपुर: कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से सात से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं।कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे के अनुसार, 5 जनवरी को तोड़ी बाजार निवासी जगदीश गुप्ता (56) ने अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि बाइक की चोरी पापूजी मोहल्ला निवासी अमन जंगम ने की थी।
पुलिस ने आरोपी को गणेश मंदिर के पास से चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 363, 366, 120, 25 आर्म्स एक्ट, 379, 303 सहित विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Next Post

एचएमपीवी वायरस को लेकर भिंड में अलर्ट, संक्रमण की रोकथाम जरूरी, सामान्य मरीज पांच दिन में ठीक हो रहे

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिण्ड: हृयूमन मेटान्यूमो (एचएमपीवी) वायरस और सीजनल इन्फ्लूएंजा को लेकर भिंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. यादव ने बताया कि यह वायरस सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे लक्षणों के साथ […]

You May Like