जनरल द्विवेदी ने एनसीसी के गणतंत्र दिवस परेड शिविर का दौरा किया

नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को यहां दिल्ली छावनी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस परेड शिविर का दौरा किया और कैडेटों को उत्कृष्टता के प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा सबसे बढ़कर है।

जनरल द्विवेदी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी द्वारा रखी गई नींव उन्हें हर क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार करती है।

सेना प्रमुख ने सेवा और राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के निस्वार्थ प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कई सामुदायिक कार्यक्रमों- रक्तदान अभियानों, पर्यावरण संरक्षण पहलों और सामाजिक जागरुकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए कैडेटों का प्रोत्‍साहन किया। उन्होंने कैडेट के तौर पर अपने जीवन के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज के कैडेट विकसित भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जनरल द्विवेदी ने कैडेटों को उनके सभी भावी प्रयासों में सफलता की कामना करते हुए समृद्ध और मजबूत भारत के भावी नेताओं के रूप में उनकी भूमिका के महत्व पर बल दिया। उन्होंने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को उद्धृत करते हुए कहा, “ चुपचाप अपनी पहचान बनाओ, क्योंकि हवाएं तुम्हारी प्रशंसा करेंगी।”

सेना प्रमुख ने सेना, नौसेना, वायु सेना और बालिका कैडेटों की टुकड़ियों का गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। उन्होंने मिजोरम के सरकारी हाई स्कूल द्वारा एक बैंड प्रदर्शन देखा।

Next Post

केकेएफआई ने खो-खो विश्वकप के लिए भारतीय टीमों की घोषणा की

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 जनवरी (वार्ता) भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) और अंतरराष्ट्रीय खो-खो महासंघ (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्वकप 2025 के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीम की घोषणा की। आज यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में […]

You May Like

मनोरंजन